


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
प्रदेश में जहां लाकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है तो वही लाकडाउन को लेकर व्यापारियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जहां हल्द्वानी नवीन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और एआईसीसी सदस्य, सुमित हृदयेश ने इसे सरकार का व्यापारियों के ऊपर अत्याचार बताया है उनका कहना है कि व्यापारियों का व्यापार नहीं चलने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है ऐसे मे विभिन्न बैंकों का व्यापारी द्वारा लोन की किस्ते भी नहीं चुका पा रहे हैं।
वहीं सरकार द्वारा लॉकडाउन 15 जून तक जारी रखने को लेकर उनका कहना है कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से लगाते हुए उसे कैटेगराईज भी करना चाहिए था वहीं व्यापारियों के प्रदर्शन को लेकर भाजपा जहां लगातार कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगा रही है तो वही कांग्रेस के युवा नेता और एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश का कहना है कि व्यापार मंडल में हर पार्टी के लोग होते हैं ऐसे में भाजपा को व्यापारियों की समस्या सुलझाने के बजाय हर बात पर कांग्रेस की साजिश लगती है।








