


NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
कोरोना के चलते कई संस्थाओं द्वारा गरीब और असहाय लोगों की मदद की गई जिसमें कई समाज सेवकों, संस्थाओं और जन प्रतिनिधियों द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम चलाए गए।
बता दें कि इसी तर्ज पर उत्तराखंड फाउंडेशन के द्वारा भी उत्तराखंड में इस अभियान को चलाया जा रहा है जिसमें फाउंडेशन द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सी मीटर, पीपीटी किट, नेबुलाइजर व ऑक्सीजन कंटेनर आदि प्राथमिक उपचार सामग्री जनता तक पहुंचाया गया।
फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र राऊंलेक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीमठ वह वॉलिंटियर के माध्यम से गांव गांव में कार्य किया जा रहा है, जिससे कोरोना नियंत्रण वह रोकथाम हो सके। बता दें कि रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी चमोली एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना रुद्रप्रयाग तिलनी सुश्री ममता मेहरा के दिशा निर्देश में ये कार्य किया जा रहा है।
जिसमे रुद्रप्रयाग बचन्सूं पट्टी से प्रबंधक अर्जुन रावत नैना स्वायत्त सहकारिता बाड़ा और प्रबंधक योगेंद्र रावत संजीवनी स्वायत्त सहकारिता चंद्रपुरी है जो कि कोविड-19 के दौर में अपनी सेवाएं दुर्गम क्षेत्र में जाकर दे रहे है। इस दौरान अपने जिला पंचायत क्षेत्र में काम करने के लिए जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने फाउंडेशन के आभार व्यक्त किया साथ ही लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को भी कहा।



