सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है, तिवारी।

अल्मोड़ा:- 25 अप्रैल 2021, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जनता से कोविड महामारी से ख़ुद की सुरक्षा का गंभीरता से ध्यान रखने की अपील की। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों, ख़तरे को कम आंकने और तरह- तरह की हवाई घोषणाओं से जनता को भी दिग्भ्रमित करने के कारण आज पूरे देश में स्थितियां गंभीर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी से ज़्यादा सरकारी अव्यवस्थाओं से लोग परेशान हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद प्रेस को ज़ारी बयान में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को 7-8 माह पहले से इस बात की सूचना थी कि कोविड की दूसरी लहर आएगी लेकिन इस दौरान जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार ने कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में तीन काले कृषि कानून लाई जिसके कारण पूरे देश का किसान आज सड़कों पर है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में होने वाले चुनावों में जिस तरह से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां स्वयं गृहमंत्री उड़ा रहे हैं उसमें जनता का विश्वास अब सरकार से उठ गया है।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की आपराधिक लापरवाही, कोविड के वास्तविक ख़तरे का सही आंकलन ना करने एवं तुच्छ सांप्रदायिक सोच के कारण महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। करोड़ों लोगों के सामने रोज़ी रोटी, रोज़गार व जीवित रहने का ख़तरा पैदा हो गया है जिसके लिए सरकार को बरी नहीं किया जा सकता। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड जैसी कोई भी महामारी जाति, धर्म, देश देख कर नहीं आती। उसके ख़िलाफ़ पूरे देश व समाज को एकजुट होकर लड़ना पड़ता है।

उपपा ने कहा इस महामारी का मुकाबला करने हेतु हर स्तर पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों को विश्वास में लेकर उनकी भागीदारी से पूरी पारदर्शिता से इसके मुकाबले की रणनीति पर काम करना चाहिए। उपपा इस संघर्ष में जनता के साथ खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *