


स्वामी विरेंद्रानंद पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी धारचूला के मार्गदर्शन पर सत्कर्मा कोविड आर्मी बिर्थी, मुनस्यारी, बसंतकोट, मदकोट, बंगापानी, जाराजिबली, बरम व विभिन्न गांव पहुंचकर क्षेत्रवासियों के हाल व कोरोना पीड़ित बुखार की जानकारी ली और पीड़ितों को कोविड मेडिसिन किट वितरित की गयी।
डॉ दुर्गा प्रसाद, डॉ नवीन चंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज मुनस्यारी, कुणाल राठौड़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी श्रीमती भागीरथी परिहार समाज सेविका और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री प्रेम सिंह परिहार तथा अनेक समाजसेवी लोगों से मिलकर उनको कोविड मेडिसन की किट प्रदान की गई।








