


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक पिथौरागढ़:-
सरयू नदी गणाई गंगोली मे नहाने गये 5 युवकों (सभी लोग ग्राम धोलायीजर ग्राम पंचायत कुना गणाई गंगोली के निवासी) के डुबने की सूचना प्राप्त हुई है। पांचो के शव स्थानीय लोगों द्वारा निकल दिये गये है।
पुलिस व प्रशासन मौके के लिए रवाना एस०डी०एम गंगोलीहाट द्वारा बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा पांचो बच्चों के शव नदी से बाहर निकाल दिए गए हैं। घटना स्थल पर थाना बेरीनाग, चौकी शेराघट, तहसील गंगोलीहाट से राजस्व टीम और ग्रामीण मौके पर मौजूद है।








