रविवार को 4368 आए नए कोरोना पॉजिटिव वही 44 लोगो ने तोड़ा दम।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 4368 करोना पॉजिटिव के नए संक्रमित केस आए हैं वहीं 44 लोगो की मौत हुई है।

अल्मोड़ा में 42

बागेश्वर में 46

चमोली में 43

चंपावत में 100,

देहरादून में 1670

हरिद्वार में 1144

नैनीताल में 438

पौड़ी गढ़वाल में 390

पिथौरागढ़ में 72

रुद्रप्रयाग में 64

टिहरी गढ़वाल में 110

ऊधम सिंह नगर में 200

तथा उत्तरकाशी में 49

लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 163 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है कंटेनमेट जौन पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *