बेंगलुरु से युवती ने लगाई अल्मोड़ा पुलिस से फेसबुक पर मदद की गुहार पुलिस ने 40 किलोमीटर दूर जाकर युवती के माता-पिता को पहुंचाया जरूरत का सामान।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

कोविड 19 की दूसरी लहर के कोरोना कर्फ्यू काल के बीच उत्तराखंड की मित्र पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। बेंगलुरू की एक लड़की की मदद की गुहार पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर पहुंच गई मदद देने पुलिस ने 2 किलोमीटर की कठिन खड़ी चढ़ाई चढ़कर जरूरतमंद परिवार के घर सामान पहुंचाया।

कुछ दिन पहले अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर बेंगलुरू से एक लड़की ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति ख़राब होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी। बालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला गैराड़ गांव में रहते हैं।

इसी बात पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर गैराड़ गांव में प्रभावित परिवार के लिए राशन सब्जी कपड़े सहित अन्य सामान लेकर पहुंची गई पुलिस के इस कार्य की चारो तरफ चर्चा हो रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले के शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की हरसंभव सहायता की जा रही है। अभी तक पुलिस द्वारा 150 लोगों को राशन 12 जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर और 46 हेल्थ किट दी पुलिस द्वारा दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *