


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
आज पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, कोतवाली सोनप्रयाग और चौकी गौरीकुण्ड के भ्रमण पर रहे। उनके द्वारा आज सोनप्रयाग तथा गौरीकुण्ड में जनपद पुलिस कार्मिकों हेतु प्रचलित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बता दें कि चौकी गौरीकुण्ड और कोतवाली सोनप्रयाग जिले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत काफी महत्तवपूर्ण स्थल हैं, यहीं से यात्री पैदल अथवा घोड़े-खच्चरों अथवा डण्डी व कण्डी के सहारे बाबा केदार के दर्शन के लिए जाते है।
हालांकि वर्तमान परिस्थितयों में कोविड के चलते फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित है। उनके द्वारा चौकी गौरीकुण्ड की बैरकों तथा कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। इनके जीर्णोद्वार हेतु अलग से प्रक्रिया प्रचलित है। गौरीकुण्ड चौकी में नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी तथा यथासम्भव निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किये जाने के लिए निर्देशित भी किया गया।
पुलिस कर्मियों को बरसात से बचने के लिए बनायी जा रही गुमटी का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निरीक्षण के दौरान एसओ अजय कुमार गुप्तकाशी, अनिल मनराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग, योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड, योगेश कुमार सहित अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।






