7 जून को जारी हुई एस०ओ०पी को किया गया निरस्त अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कोविड कर्फ्यू की नई एसओपी जारी, 7 जून को जारी हुई एसओपी को किया गया निरस्त, बाजारों में दुकानें के खोलने के समय मे हुआ परिवर्तन, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगे व्यापारिक प्रतिष्ठान, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनांक 09, 11 एवं 14 जून को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक खुले रहेंगे, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान स्टेडियम खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थियेटर ऑडिटोरियम, बार आदि अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे।

दिनांक 12 एवं 13 जून को नगर निकाय द्वारा समस्त सार्वजनिक स्थलों यथा आवासीय क्षेत्रों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, मार्केटस एवं मण्डी आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निरन्तर सैनिटाइज करवाया जाएगा, सभी मालवाहक वाहनो (लदे हुए अथवा खाली) को राज्य और अंतरराज्यीय आवागमन के साथ सामग्री के परिवहन की अनुमति दी गयी, आम जनता को फल और सब्जियों आदि की सीधी खरीद के लिए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढाबों को केवल खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति होगी। होटल, ढाबे, रेस्तरां में बैठकर भोजन करना पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा। होटल, ढाबे, रेस्तरां और भोजनालय होम डिलीवरी हेतु वाहनों का उपयोग कर सकते हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य भागों में चलने वाले मालवाहक एवं अन्य वाहनों के चालको/यात्रियों की सुविधा हेतु भोजन को पैंकिंग कर दिये जाने की अनुमति होगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अन्तर्गत अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लू डार्ट, DTDC, Myntra आदि द्वारा सभी सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी/होम डिलीवरी की अनुमति है।

राज्य के किसी भी स्थान पर चेकिंग के दौरान उन सेवादाता कम्पनियों के कर्मचारियों को अपने प्रतिष्ठानों से जारी किये गये वैध परिचय पत्र को दिखाना अनिवार्य होगा। खाद्य और किराने की वस्तुओं के फुटकर विक्रेताओं को भी होम डिलीवरी की अनुमति होगी, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया दूरसंचार इंटरनेट सेवाएं प्रसारण और केबल सेवाएं/डीटीएच और ऑप्टिकल, पेट्रोल पंप, एलपीजी पेट्रोलियम और गैस खुदरा और भंडारण आउटलेट, बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण इकाइयों और सेवाऐं खुली रहेगी।

पत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *