हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय के हिंदी विभाग के तत्वाधान में शिक्षा के बदलते प्रतिमान चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर ऑनलाइन वेबीनार।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय के ‘हिंदी विभाग’ के तत्वाधान में ‘शिक्षा के बदलते प्रतिमान: चुनौतियाँ एवं संभावनाएंँ’ विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन मंच में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ०पी०के पाठक संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०योगेश कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं दोनों मुख्य वक्ताओं के स्वागत के साथ हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रो०विनय विद्यालंकार, संस्कृत विभाग (एम०वी०राज०स्नात०महा०हल्दानी) एवं डॉ०जितेंद्र, डी०सोनी, भूगोल विभाग (राज०महा०सीकर, राजस्थान) इस मंच से जुड़े। डॉ०पाठक द्वारा उच्च शिक्षा एवं विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी एवं प्रशासनिक पक्षों पर अपने विचार रखे गए। प्रो०विद्यालंकार द्वारा विद्या एवं शिक्षा के अंतर को स्पष्ट करने के साथ इस वैश्विक महामारी के दौर में आ रही चुनौतियों और संभावनाओं पर सारगर्भित शब्दों में अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

द्वितीय वक्ता डॉ०जितेंद्र डी०सोनी द्वारा ऑनलाइन शिक्षण को भविष्य की आवश्यकता मानते हुए इससे जुड़ी तकनीकि जरूरतों को पूर्ण करने की बात कही गयी। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता से अपने विचार एवं तर्क प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ०भावना द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०योगेश कुमार शर्मा द्वारा कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम को वरदान बताया गया, जिसने दूरी एवं समय की बचत के साथ ज्ञानवर्धन में भी मदद की। प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों, अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्र- छात्राओं को धन्यवाद दिया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ०अमिता प्रकाश द्वारा किया गया। ऑनलाइन मंच में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं लगभग सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ०अपर्णा के कोकिल कंठ से राष्ट्रगीत के गायन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *