


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में बड़ी ख़बर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इस संबंध में बड़ी घोषणा की है। आयोग ने कहा है अनुमानित आधार पर जुलाई से प्रतियोगी परीक्षाएं आरंभ करवाई जा सकती हैं। आयोग के अनुसार सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक (LT) वन दरोगा लिखित परीक्षा वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त में हो सकता है। वहीं सितंबर से दिसंबर के मध्य इंटर स्तर स्नातक स्तर और सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की परीक्षाएं आयोजित होंगी। आयोग ने कहा है कि यह क्रम परिस्थितियों के आधार पर बदल भी सकता है।







