


बृजेश तिवारी / पिथौरागढ़:- जिले के क्वीतड गाँव की नहर पिछले 10 सालों से बंद पड़ी है। इस नहर का निर्माण वर्ष 1963 -64 में हुआ था। लेकिन बीते एक दशक से नहर बंद पड़ी है। स्थानीय निवासी नरसिंह का कहना है, कि यह नहर बंद होने का कारण गांव में सड़कों का कटान है।
क्वीतड नहर के समरेखण में तीन सड़कों का कटान हुआ है,पहली सड़क क्वीतड हल्दू,चैंतोली से शिलोनी,और सिलॉनी क्वीगांव मोटर मार्ग,बनने से नहर के खस्ता हाल हुए हैं,सड़कों के निर्माण होने से नहर जगह-जगह अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ को कई बार बताया गया,जिस पर कोई समाधान नहीं हुआ।
गांव के लोगों ने कई बार नहर बनवाने की मांग की थी परंतु मौखिक रूप से प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है,कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही उक्त नहर की मरम्मत की जाएगी लेकिन प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र नहर का निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।








