


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
अभी पिछले हफ्ते देवभूमि के कई युवा सेना का हिस्सा बने थे। आज भी जोश से लबरेज जेंटलमैन कैडेट ने पासिंग आउट परेड के रैतिक पूर्वाभ्यास में देशभक्ति से भरपूर इस गीत पर कदम से कदम मिलाते हुए आइएमए के ड्रिल स्क्वायर पर परेड की। जब अंतिम पग भरा तो हेलीकॉप्टरों ने उनके उपर पुष्प वर्षा की। आइएमए के डिप्टी कमाडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल जेएस मंगत ने परेड की सलामी ली।
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 425 कैडेट पास आउट होंगे। जिसमें 341 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे जबकि अन्य 84 विदेशी कैडेट हैं। डिप्टी कमाडेंट ने कैडेटों में जोश भरते हुए कहा कि अच्छे आचरण व पराक्रम के साथ एक योद्धा की जिम्मेदारिया निभाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य दस्ता दुनिया में सबसे सुंदर दिल से सरल निर्विवाद वफादार और देशभक्ति से भरा है। पर एक अधिकारी के रूप में आपको अपने इरादे और कार्यों की सत्यता व पवित्रता के आधार पर उनका सम्मान और विश्वास अर्जित करना होगा।








