


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
कोरोना संक्रमण काल में फड़ खोखा व्यवसायी का कारोबार चौपट हो गया है। सरकार की नई गाइड लाइन व्यापारी विरोधी ही नहीं अपितु जन विरोधी है। उत्तराखंड में समस्त प्रकार के कारोबार नियमित रूप से खोलने व कोरोना काल में प्रभावित कमजोर कारोबारियों को आर्थिक पैकेज प्रदान कर उनको राहत प्रदान करने की मांगो को लेकर देवभूमि व्यापार मंडल ने उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री, विधायक को ज्ञापन भेजा।
देवभूमि व्यापार मंडल ने उत्तराखंड में सभी प्रकार के कारोबार को नियमित रूप से खोलने व्यापारी वर्ग को बैंक किश्त व बैंक व्याज में रियायत प्रदान करने कोरोना काल के बिजली- पानी के बिलों पर छूट प्रदान करने कमजोर कारोबारियों को आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
इस दौरान अध्यक्ष मनिन्दर सिंह सेठी, प्रभात ध्यानी, मो०ताहिर, मनमोहन अग्रवाल, देवेंद्र सेठी, सौरभ गोयल आयुष, बलविंदर सिंह कोहली, हरमिंदर सिंह संटी, सुमित शर्मा, लालमणि, राजीव गुप्ता, सतीश चावला, पंकज, प्रकाश बहुखंडी, पानसिंह नेगी, मोo अकरम, मदन बेलवाल, थे।








