पुंगराऊं घाटी के पांखू क्षेत्र में दो सप्ताह से ग्रामीण मोबाइल सिग्नल से वंचित, किया प्रदर्शन।

NEWS 13 प्रतिनिधि अर्जुन रावत, थल/पिथौरागढ़:-

पुंगराऊं घाटी पांखू क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से निजी संचार कंपनी एयरटेल व आइडिया कंपनी के टॉवर में सिग्नल नही होने के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का संचार से संपर्क टूट चुका हैं। सिग्नल नही होने से ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। दो सप्ताह से सिग्नल ठप होने से पांखू में करीब तीस हजार ग्रामीण हैलो हाय को तरस रहे हैं।

निजी कंपनी की लचर सेवा से कुपित होकर सामाजिक कार्यकर्ता राजू कार्की के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पांखू बाजार में निजी संचार कम्पनियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि आजकल गांव में छात्रों के ऑनलाइन क्लासेज चल रहे है। सिग्नल नही होने से छात्र ऑनलाइन क्लास से जुड़ नही पा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालो में समाजिक कार्यकर्ता राजू कार्की, मनोज कार्की, कैप्टन धन सिंह रावत, चंचल रावत, गोविंद जोशी, कमला देवी, सुंदर मेहरा, पाना राम, आनन्द कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *