


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी- उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं और दूसरे राज्यों से नौकरी छोड़ कर अपने गृह राज्य आ चुके प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लघु उद्योग या स्वरोजगार के लिए 15 से 20% सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध करा रही है। इस योजना का लाभ उठाने वाले ज्यादातर युवा डेयरी उद्योग, मुर्गी पालन गाय और भैंस पालन रेस्टोरेंट, बुटीक फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट्स आदि के व्यवसाय करना चाहते हैं।
महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी द्वारा इस वित्तीय वर्ष के पहले साक्षात्कार में 98 आवेदकों को बुलाया गया था। मंगलवार को जूम मीटिंग के माध्यम से लोन के लिए साक्षात्कार हेतु केवल 60 आवेदकों ने प्रतिभाग किया जिनमें सभी का आवेदन स्वीकृत किया गया शेष 38 आवेदकों को बुधवार 9 जून का समय जून मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए दिया गया है।
उप जिला अधिकारी विवेक राय सहित लीड बैंक के प्रबंधकों व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जूम मीटिंग के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का इंटरव्यू लिया गया गौरतलब है कि इस वर्ष जिला उद्योग केंद्र को 250 लघु उद्योग स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है लिहाजा यदि आप भी स्वरोजगार करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे इंटरव्यू देकर अपना ऋण स्वीकृत करा सकते हैं तथा सरकार की योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार के लिए ऋण में सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।






