


NEWS 13 प्रतिनिधि बी. तिवारी, पिथौरागढ़:-
कोरोना की दूसरी लहर में बेरोजगार हुए लोगों और जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण अभियान जारी है। मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पन्त के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को भोजन अभियान के तहत शहर के अलग अलग वार्डों में खाद्यान सामग्री वितरित की गई। पूर्व अध्यक्ष पन्त ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते रोजगार से वंचित हुए लोग काफी परेशान हैं।
हमारा प्रयास है कि वितरित की जा रही सामग्री में वह सामान रखा जाय जिससे इन घरों को कुछ समय के लिए राहत मिल सके। कोविड कर्फ्यू से कोरोना जरूर काबू में आया है पर जरूरतमंदों को मदद की बहुत दरकार है। उन्होंने बताया कि यह अभिमान अन्य वार्डो में भी चलाया जाएगा। अभियान में मीडिया प्रकोष्ठ के प्रकाश पांडेय, नितेश, शंकर और महेश शामिल थे।






