


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
बेरीनाग के पास चौकोड़ी के कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग पर हाल ही में एक सफेद उल्लू लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। दरअसल यह सफेद उल्लू दुर्लभ प्रजाति का था। कल पूरे दिन सफेद उल्लू को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा और सफेद उल्लू लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
उल्लू की उम्र तकरीबन डेढ़ साल बताई जा रही है। कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग पर लोगों को दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू घायल अवस्था में मिला इसके बाद वन विभाग की टीम ने उल्लू का रेस्क्यू कर उसको पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उसका इलाज किया गया। यह दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू आमतौर पर उच्च हिमालय क्षेत्र में पाया जाता है। चिकित्सकों ने सावधानी के साथ उल्लू का इलाज किया और अब इलाज के बाद उसको चौकोड़ी के जंगल में छोड़ दिया गया है।








