


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
व्यापारियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू में संशोधन किया है। सरकार द्वारा सात जून सोमवार को कोविड 19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए 15 जून तक जारी (Covid Curfew) आदेश संख्या -186 / USDMA / 792 ( 2020 ) दिनांक 06 जून, 2021 में संशोधन किया है।







