


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
राज्य पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी कई अति दुर्लभतम वन्य-जीवों का दिखाई पड़ने का सिलसिला जारी है। अभी कुछ महीनों पहले नैनीताल के पास दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया था तो वही कल उच्च हिमालइ क्षेत्र मुन्स्यारी में किंग कोबरा दिखाई देने के बाद अब इसी कड़ी में चमोली जिले में दुर्लभ ‘कस्तूरी मृग’ देखा गया है।
चमोली जनपद के केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र के कांचुला खर्क और सौक खर्क में करीब 10 वर्षों के बाद कस्तूरी को दिखने से वन प्रभाग के अधिकारियों में खुशी का माहौल है।प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग अमित कंवर ने बताया कि संरक्षण के लिए वन विभाग मास्टर प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है जिसके तहत अलग-अलग जगहों पर कैमरा ट्रैप में कस्तूरी मृग की गतिविधियां देखी गई है।
काफी लंबे अंतराल के बाद कस्तूरी मृग का दिखाई देना इसके संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य के लिए सकारात्मक संदेश दे रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले कस्तूरी मृग की गतिविधियां केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पाई गई है।








