


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
खटीमा वन रेंज की टीम ने लाखों की अवैध साल की लकड़ी के 8 लट्ठों से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा है। कार्यवाही के दौरान लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए वन विभाग की टीम द्वारा लकड़ी को जप्त कर ट्रेक्टर ट्राली को किया सीज कर दिया गया है।
खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने शनिवार की रात को पेहनिया व भुडा किसानी के बीच मे वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्राली से साल की बेशकीमती आठ लट्ठे बरामद किए है।हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वही वन विभाग की टीम द्वारा लकड़ी को जप्त कर ट्रेक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया। विभाग के द्वारा अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।








