यात्रियों की सुविधा को देखते हुए काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन को सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन चलाने का फ़ैसला।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

कोविड 19 संक्रमण के रफ़्तार में कमी आने के बाद अब यातायात को रफ़्तार देने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने हल्द्वानी से देहरादून जाने वाले यात्रियों को सौगात दी है। कोरोना संक्रमण के कारण बसों का संचालन कम हो रहा है। ऐसे में इन ट्रेनों का चलना यात्रियो के लिए काफी राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को देखते पूर्वोत्तर रेलवे ने 11 जून से काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन को सप्ताह में दो के बजाए तीन दिन चलाने का फैसला किया है।

इज़्ज़तनगर रेलवे प्रशासन (04125) काठगोदाम-देहरादून विशेष रेल गाड़ी का संचालन 11 जून से शुरू करेगा। अगले आदेश तक यह ट्रेन काठगोदाम से हफ्ते में तीन दिन बुधवार व शुक्रवार तथा रविवार को चलेगी। (04126) देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी 10 जून से अगले आदेश तक देहरादून से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार व गुरुवार तथा शनिवार को संचालित होगी।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 7:55 बजे रवाना होगी और देहरादून सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी। ओर देहरादून से यही ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होगी और सुबह 7:15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग रुकने के समय एवं रेक संरचना के अनुसार संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *