


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
नैनी झील का जल स्तर धीरे धीरे घट रहा है। हर साल लाखों पर्यटक यहां नौकायन करने आते हैं। और नैनी झील सैलानियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है ऐसे में झील का जल स्तर घटने से कारोबारी ही नहीं नैनीताल निवासी भी चिंतित हैं। जल स्तर कम होने से नैनी झील के चारों तरफ डेल्टा दिखने लगे हैं। जो मनमोहक नैनी झील की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हैं। अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो नैनी झील का जलस्तर और नीचे चलाजाएगा। जिससे नैनीताल में पानी की किल्लत भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी क्योंकि शहर की जलापूर्ति भी नैनी झील पर ही निर्भर है।
पर्यावरणविद अजय रावत का कहना है कि नैनीताल के आसपास करीब 12 छोटे तालाब पहाड़ियों पर स्थित है। इनमें बरसात के दौरान पानी एकत्र होता था और पूरे साल इन्हीं छोटे तालाबों से पानी रिस कर नैनी झील में पहुंचता था। जिससे झील हमेशा पानी से लबालब रहती थी। अब इन छोटे-छोटे तालाब मलबे से भर जाने के कारण इनमें पानी इकट्ठा नहीं होता। इसी का खामियाजा नैनी झील को भुगतना पड़ रहा है।
वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सीजन में बारिश व बर्फबारी कम होने के कारण झील के जलस्तर में कमी आई है। इसे देखते हुए झील से नगर को होने वाली जलापूर्ति को घटाकर सात एमएलडी पर रखा गया है।








