


NEWS 13 प्रतिनिधि कैलाश सिंह, मुनस्यारी:-
मेहनत यदि कड़ी हो तो सफलता के आगे गरीबी भी कोई बाधा नहीं डाल सकती है, मुनस्यारी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है चाहे धार्मिक हों या राजनीतिक, सांस्कृतिक हो या फिर शैक्षणिक, गरीबी के कारण प्राइवेट स्कूलों में दाखिला न कर पाने के बावजूद राजकीय प्राथमिक विद्यालय कव्वाधार में अध्ययनरत कक्षा पांच की छात्रा कशिश जेष्ठा ने राजीव नवोदय विद्यालय के कक्षा छ प्रवेश परीक्षा में न केवल मुनस्यारी का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जिले में सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, इतना ही नहीं इस विद्यालय से ही मनीषा जेष्ठा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
दूसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय धापा की संजना ढोकटी ने बाजी मारी है, हैरत की बात है कि आपदाग्रस्त क्षेत्र होने व तीनों ही बच्चों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे में इन होनहार बच्चों ने एसी रूम में व संचारयुक्त क्षेत्र के बच्चों को आईना दिखाया है, कव्वाधार स्कूल से सभी तीनों ही छात्राओं का चयन होना स्वयं में बड़ी बात है तीसरी छात्रा माही जोशी ने भी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र बिष्ट, मनोहर बिष्ट ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।








