


सत्कर्मा कोविड आर्मी के संस्थापक भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी स्वामी विरेंद्रानंद महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के निर्देशन पर टीम के सदस्य आज तल्ला जोहार मुनस्यारी के विभिन्न गांव में पहुंचकर सर्वप्रथम नाचनी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष दीपू चुफाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश आर्य बांस बगड़ के ग्राम प्रधान दीपक जोशी होंखरा के वरिष्ठ भाजपा के नेता व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह मेहता के सुपुत्र युवा क्रांतिकारी नेता हिमांशु मेहता तेजम गांव के समाजसेवी अवकाश प्राप्त एआरटीओ बीएस रावत क्विटी गांव में जिला पंचायत सदस्य वह पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री राजू मेहरा जी डोर में समाजसेवी दीपू राणा, बिर्थी मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कुणाल राठौड़ से मुलाकात कर महामारी की जानकारी प्राप्त की वह प्रत्येक दुर्गम क्षेत्रों के लिए दुर्गम गांव के लिए कोविड-19 किट वितरित कर मरीजों के और क्षेत्र के हाल-चाल जाने सत्कर्मा कोविड आर्मी सेवा में अनवरत।
देखिए वीडियो:-



