


NEWS 13 प्रतिनिधि, पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़ में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने विधायक के प्रयासों से मिल का पत्थर साबित होने वाली थरकोट झील का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक चंन्द्रा पंत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कार्य की प्रगति जानी और साथ ही झील के शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश भी दिए। झील का इतना कार्य पूरा हो चुका है कि इस बरसात में झील का स्वरूप दिखने लग जायेगा। झील का शेष कार्य भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।



