


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
जनपद के द्वाराहाट के मिरई गांव में शनिवार को फेरे लेने से ठीक पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आ गई इसका पता लगते ही वहा हडकंप मच गया। दुल्हन के कोरोना पाज़िटिव की सुचना मिलते ही कुछ बाराती बीच रास्ते से ही वापस लौट गए। लेकिन पीपीई किट पहन कर दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए।
द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि सैम्पल बीते कुछ दिन पहले ही लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट आज आई। उन्होंने बताया कि दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटीव आने की सूचना पर बारात में आए लोगों को आधे रास्ते से लौटा दिया गया। जबकि गांव में पीपीई किट भी उपलब्ध करा दिए गए है।








