


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
रविवार को उत्तराखंड में 446 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1580 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अभी भी 16125 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 7
बागेश्वर में 6
चमोली में 23
चंपावत में 04
देहरादून में 121
हरिद्वार में 67
नैनीताल में 25
पौड़ी गढ़वाल में 20
पिथौरागढ़ में 61
रुद्रप्रयाग में 9
टिहरी गढ़वाल में 54
उधम सिंह नगर में 26
उत्तरकाशी में 23 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।



