द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के आवास पर मुफ़्त खाद्य सामग्री लेने वालों की लगी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी जमकर धज्जियां।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के आवास पर मुफ्त खाद्य सामग्री लेने वालों की लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां। जी हां खबर द्वाराहाट से है, द्वाराहाट विधानसभा के भाजपा विधायक महेश नेगी अपने आवास में लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं, जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिससे पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही थी।

काफी समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। वहीं आपको बता दें कि विधायक महेश नेगी के आवास से कुछ दूर थाना द्वाराहाट स्थित है लेकिन ना तो थाना द्वाराहाट के पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भीड़ दिखी और ना ही उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही करना उचित समझा। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने बार-बार लोगों से कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उसके बाद ही आपको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन इतना कहने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे।

तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार से लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें कि विधायक महेश नेगी के आवास पर सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुष इकट्ठा हो गए जबकि विधायक महेश नेगी ने स्पष्ट रूप से कहा था की विधवा, दिव्यांग, असहाय तथा गरीब लोगों को ही खाद्यान्न वितरित किया जाएगा लेकिन इस भीड़ में ऐसे लोग भी देखे गए जो संपन्न घरों से ताल्लुक रखते हैं। उसके बाद भी खाद्यान्न लेने के लिए भीड़ में लगे रहे। विधायक महेश नेगी के काफी समझाने पर कि उन्होंने घर घर जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने की बात कही है ना कि उनके घर पर आकर लेने की तब कहीं मामला संभला और स्थिति सामान्य हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *