


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
चंडिका घाट मंदिर के पास रामगंगा नदी में स्वीकृत 80 मीटर पुल बनाए जाने व पुल निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पूर्व प्रदेश महामंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने रविवार को अपने पर धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रसै पाटा होते हुए चंडिका घाट मंदिर तक सड़क पहुंच गई है, लेकिन 2006 में स्वीकृत हुआ 80 मीटर पुल अभी तक नहीं बन पाया है पुल निर्माण न होने से क्षेत्रवासियों को कई तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग बेरीनाग व पिथौरागढ़ लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पुल निर्माण की मांग को लेकर कई बार संपर्क करने के बाद भी विभाग ने अभी तक निविदाएं आमंत्रित नहीं की हैं।
जो सरासर क्षेत्र की उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चड़िका घाट के निकट रामगंगा नदी में पुल बन जाने से क्षेत्रवासियों को कई तरह के लाभ होंगे। पूर्व प्रदेश महामंत्री खाती ने शीघ्र पुल निर्माण किए जाने व निविदाएं आमंत्रित करने को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया है। धरने देने वालों में वैभव खाती और यश खाती हुई शामिल थे।






