


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
उत्तराखंड के जगह जगह से व्यापारी बाजार खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसी क्रम में शनिवार को रुद्रपुर मुख्य बाजार में व्यापारियों ने सौ फीट लंबा काला झंडा पकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द ही बाजार नहीं खोला गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी भगत सिंह चौक पर इकट्ठा हुए।और यहां पर उन्होंने काला झंडे के साथ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा जूझने वाले यूपी और दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना के केस कम आ रहे हैं। इसके बावजूद पूरा बाजार नहीं खुल रहा है। व्यापारियों पर बैंक किस्त और बिजली के बिल का बोझ बढ़ता जा रहा है।
इसके अलावा दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मानदेय देना पड़ रहा है। इससे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। महामंत्री हरीश अरोरा, पवन गाबा, संदीप चीमा, हरीश सुखीजा, सागर छाबड़ा, राजकुमार सीकरी, आकाश सोनू चावला आदि थे।








