हल्द्वानी में कोरोना ने उजाडा़ हंसता खेलता घर दो दिन में हुई दो मौतें माता के साथ ही पुत्र की भी हुई मौत।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

कोरोना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। राज्य में कई बच्चे अनाथ हो गये है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है। यहा कोरोना ने एक हंसता खेलता भरा पूरा परिवार उजाड़ दिया। शहर में सस्ता गल्ला विक्रेता के परिवार में दो दिन में दो सदस्यों की मौत हो गई। दोनो लोग कोरोना पॉजिटिव थे।

कुंवरपुर निवासी लाखन सिंह धारियाल 37 वर्ष की कुंवरपुर में सस्ता गल्ला की दुकान है। परिवार में पिता नर सिंह माता गीता देवी भाई, पत्नी और दो पुत्र थे। जानकारी देते हुए पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि 10 दिन पूर्व परिवार के तीन लोग कोरोना पाॅजेटिव हो गये थे। जिसके बाद तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह लाखन सिंह की माता गीता देवी की मौत हो गई। वहीं शनिवार करीब 11 बजे लाखन सिंह की भी मौत हो गई।

अब परिवार में सस्ता गल्ला विक्रेता के पिता व उनकी पत्नी एक 9 और एक पांच साल का पुत्र और एक छोटा भाई हैं। लाखन सिंह धारियाल ने दो दिन पहले पूर्ति निरीक्षक को अस्पताल से मैसेज किया था।

शायद उन्हें अपनी मौत क अंदाजा हो गया था। इसलिए बार-बार मैसेज कर निवेदन करता रहे थे कि उसकी मौत के बाद सस्ता गल्ला की दुकान उसकी पत्नी के नाम करा देना जिससे उसकी पत्नी दो बच्चों को पाल सके। पूर्ति निरीक्षक बार-बार उसे दिलासा देते रहे कि ऐसा कुछ नहीं होगा हिम्मत रखों लेकिन आखिर में उसने दम तोड़ दिया। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि लाखन सिंह धारियाल अपने अंतिम समय में बच्चे और पत्नी को लेकर चिंतित थे। उन्होंने कहा कि वह एक बेटे के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। साथ ही दुकान भी पत्नी की नाम की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *