सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार नई बस्ती रानीखेत में डॉक्टर ओ०पी०एल श्रीवास्तव के सौजन्य से वितरित किया गया राशन।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार नई बस्ती रानीखेत में फ्रंट ऑफिस कविता जोशी के सहयोग और डॉक्टर ओ.पी.एल श्रीवास्तव (m.n hospital ranikhet) के सौजन्य से राशन वितरण किया गया।

जिसमे 23 अत्यन्त निर्धन परिवार (जिसमे 19 विधवा महिलाएं व 4 अन्य परिवारों) को आटा, चावल, और दाल, मसाला बाटा गया। इसके साथ-साथ उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया गया व बताया गया कि मेडिकल संबंधित कोई परेशानी और किसी भी प्रकार की निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यालय या पी. एल. वी से सम्पर्क कर सकते हैं। और उन्हें कार्यालय की ईमेल आईडी dlsa-alm-uk@gov.in की भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *