


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सौरभ शुक्ला शनिवार को फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश मे अल्मोड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार जयमित्र बिष्ट के साथ बाइक से कई स्थानों पर फिल्म शूटिंग करने के लिए लोकेशन देखी। साथ ही जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया से भी मुलाकात की। डीएम ने भी शूटिंग के लिए प्रशासन की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद यहां से अभिनेता अपनी टीम के साथ रानीखेत के लिए चले गए।
शनिवार को अभिनेता व कलाकार निर्देशक और स्क्रीनराइटर सौरभ शुक्ला अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा पहुंचे थे। बाइक में सवार होकर वह वरिष्ठ छायाकार जयमित्र बिष्ट के साथ अल्मोड़ा के बाजारों सहित आसपास के इलाकों में घूमे। वरिष्ठ छायाकार ने बताया कि उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज और निर्माणाधीन मल्ला महल का भी भ्रमण किया। तीनों लोकेशन उन्हें बहुत पसंद आईं। उन्होंने आनेवाली फिल्म शूटिंग के लिए इन्हें चयनित किया है।विक्रम बिष्ट समेत कैमरामैन और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अल्मोड़ा से रानीखेत के लिए निकले। डीएम से मुलाकात कर उन्होंने शूटिंग करने की बात रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।








