


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
प्रदेश में आज कोरोना के 619 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 333578 पहुंच गया है। इधर आज रिकार्ड 2531 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 303659 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार की सांय 6:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 619 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिनमें:-
देहरादून जिले से 127
हरिद्वार से 97
नैनीताल जिले से 83
उधमसिंह नगर से 31
पौडी से 23
टिहरी से 29
चंपावत से 07
पिथौरागढ़ से 20
अल्मोड़ा 118
बागेश्वर से 09
चमोली से 42
रुद्रप्रयाग से 10
उत्तरकाशी से 22 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।






