


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
आज कैंची धाम के व्यवस्थापक विनोद जोशी नैनीताल के हनुमानगढ़ मंदिर पहुंचे हैं यहां उन्होंने मीडिया से कहा कि इस वर्ष भी कैंची धाम में भंडारा होना नामुमकिन हो गया है। उन्होंने कहा कि मई माह से जून प्रथम सप्ताह तक विगत वर्षों में मेले की सभी व्यवस्थाएं हो जाती थी। परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं हो पाई है।
इस कारण पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई जगहों से विभिन्न भक्तों की आश्रम मे आने की इच्छा है। लेकिन मंदिर में मेले और भंडारे को माना कर दिया गया है। व्यवस्थापक ने बताया कि मंदिर और महाराज के भक्तों को साफ संदेश दे दिया गया है कि बीते वर्ष की तरह ही घर में रहकर प्रशाद बनाएं और आपस में उसे वितरित करें।








