


NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
विकासखंड देवाल के अंतर्गत देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग से मोपाटा गांव के लिए निर्माणाधीन कोटेड़ा-मोपाटा रोड की हिल साईड कटिंग में मनमानी करते हुए रोड कटिंग का मलबा, पत्थरों व बोल्डरों को डम्पिंग जोन में न डालकर रिजर्व फारेस्ट व ग्रामीणों की कृषि भूमि में डाले जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली को पत्र सौंप कर मामले की जांच करने की मांग की है। जबकि दुसरी तरफ इस मामले में बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।
देवाल ब्लाक के अंतर्गत मोपाटा गांव के ग्रामीण विक्रम सिंह ने उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को सौंपे एक शिकायती पत्र में कहा है कि कोटेड़ा से मोपाटा गांव के लिए 5 किमी सड़क की कटिंग का कार्य पीएमजीएसवाई के तहत एनपीसीसी के द्वारा एक ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार के द्वारा कटिंग का मलबा पत्थर व बोल्डरों को डम्पिंग जोन में न डालकर रिजर्व फारेस्ट में डाला जा रहा है। जिससे वन भूमि के साथ ही पेड़ पौधों को भारी क्षति हो रही है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी ठेकेदार की मशीन मलबा व पत्थर, बोल्डरों को अपनी इच्छा के अनुसार कृषि भूमि के साथ ही कहीं भी डाल देते हैं। जिससे किसानों की कृषि भूमि को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
मलबे को डम्पिंग जोन में न डालकर इधर उधर बिखेर देने के वजह से बरसात में भूस्खलन की संभावना भी बढ़ गई है। वही एसडीएम से मामले की जांच कर ठेकेदार एवं विभाग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने मलबे पत्थर व बोल्डरों को डम्पिंग जोन में डलवाने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था अब मामला संज्ञान में आ चुका है। तो सड़क की जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



