


NEWS 13 प्रतिनिधि टिहरी:-
डोबरा चांठी पुल ग्रामीणों के धरने प्रदर्शन के बाद बड़ी मुश्किल से 14 साल में बनकर तैयार हुआ इसके बाद इसका उद्घाटन वर्तमान सरकार ने खुब हो हल्ला करके 8 नवंबर 2020 को किया इसके बाद से डोबरा चांठी पुल देशभर में प्रसिद्ध हो गया और पुल पर लगी फसाड लाइट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आने लगे।
और अब इस बीच डोबरा चांठी पुल के दोनों तरफ बने डोबरा की तरफ और चांठी की तरफ बने एंकर ब्लॉक में जगह जगह पर दरार पड़ गईं हैं। जिससे इस पुल का काम करने वाली लोक निर्माण विभाग नई टिहरी और कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के माथे में चिंत की लकीर खींच गई है। और इसी के साथ कार्यदायी संस्था के द्वारा किये कार्यों की पोल खुल गई है।
डोबरा चांठी पुल की सुरक्षा देखते हुए परियोजना इकाई लोक निर्माण विभाग नई टिहरी के द्वारा दोनों एंकर ब्लॉकों की जांच दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) से कराई गई। जिसने अपनी जांच रिपोर्ट में इन दोनों एंकर ब्लॉकों में पड़ी दरार को ठीक करने को कहा है। ये दोनों एंकर साल 2008 में बनाए गए थे। सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली की जांच रिपोर्ट आने के बाद अब डोबरा चांठी पुल से संबंधित काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और कंपनी ने आज से दरारों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।



