


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में आज 892 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। आज विभिन्न अस्पतालों मे कोविड से 43 मौतें हुई हैं। राज्य में आज 4 हजार 06 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, उत्तराखंड में अभी 19 हजार 283 एक्टिव के है। राज्य में अब तक 3 लाख 32 हजार 959 कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में अब तक 6 हजार 631 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में 3 लाख 01 हजार 128 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ उत्तराखंड में 90% संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है। आज मिलें नए संक्रमितों का जिलेवार विवरण।
देहरादून में 203
नैनीताल में 127
हरिद्वार में 112
अल्मोड़ा में 96
उधम सिंह नगर में 76
चमोली में 54
पिथौरागढ़ में 51
टिहरी में 46
पौड़ी में 44
रुद्रप्रयाग में 33
चंपावत में 23
बागेश्वर में 15 और उत्तरकाशी में हुई 12 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि।








