


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा पवन कार्की ने बताया की गंगोलीहाट विकासखंड में प्रतिदिन विभिन्न गांव में कोरोना महामारी के लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है स्वास्थ विभाग की टीम गांव गांव जाकर लोगों की जांच कर रही हैं।
जिसके तहत गणाई गंगोली के पोखरी व कुष्माण गांव में 289 तथा अन्य गांव में 777 लोगों के सैंपल लिए गए तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
तथा सभी गांवों में सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया गया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर पवन कार्की में लोगों से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने भीड़भाड़ वाले स्थानों में न जाने शादी ब्याह में कम से कम लोगों को ले जाने तथा किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच करवाए जाने का आग्रह किया है।








