ग्राम पंचायत अधिकारी की लापरवाही ने क्षेत्र के 672 कार्ड धारकों को संक्रमण काल में राशन से कर दिया वंचित।

NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-

ग्राम पंचायत अधिकारीयो के कारण सोमेश्वर क्षेत्र के 672 कार्ड धारक राशन से वंचित। सोमेश्वर क्षेत्र मे 672 कार्ड धारको को इस महामारी मे राशन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है खाद्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारीयो को 2019 मे राशन कार्डो को आॕनलाइन करने के आईडि दी गयी थी लेकिन इनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया।

जिलाधिकारी को ज्ञापन।

जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है इनकि नाकामियो को देखते हुए क्षेत्र के प्रधानो ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है की क्षेत्र मे विभाग द्वारा जगह जगह कैम्प लगाये जाए जिससे लोगो के राशन कार्ड ऑनलाईन हो सके जिसमे निम्न प्रधानो के मुहर हस्ताक्षर है सुरेन्द्र रावत बछुराडी, भगत लाल आगररौलकुडी, चम्पा देवी फल्याटी, शोभा देवी भंवरी, हेमन्ती देवी रस्यारागाॕव, शिव कोहली सोनकोटली, प्रधान लद्यूडा, सुरेन्द्र बोरा अर्जुनराठ, प्रधान मल्लाखोली, विनोद बोरा जीतब, कैलाश जोशी धौलरा, कुन्दन बोरा गुरुडा, सुनीता जोशी पल्युडा, प्रधान सिमखोला, प्रधान सुपाकोट, मनोज आर्या सुनाडी आदि मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *