एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर कर्फ्यू के पालन के साथ-साथ नशे के तस्करों पर भी कार्यवाही लगातार जारी।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, लोग अपनी सुरक्षा में घरों में हैं, परन्तु कुछ लोगों द्वारा कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर शराब बेचे जाने की सूचना पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र कुशी राम निवासी ग्राम नौका पो0 शीतलाखेत जिला अल्मोड़ा द्वारा नियर जल निगम गेट खोल्टा की ओर कलमठ के पास 01 पेटी में 24 अद्धे मैक्ड्वाल न0 1 (कीमत रू0 7200.00,) व अभियुक्त राम सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा एक लाल रंग के बैग में एक सफेद रंग के जरीकेन में लगभग चार लीटर अवैध शराब व एक कांच का गिलास बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 46/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 51Bआपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि बनाम सेरेश कुमार व मु0अ0सं0 47/ 21 धारा 60आबकारी अधिनियम, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि बनाम राम सिंह पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम:-

उ0नि0 अम्बी राम।

उ0नि0 नेहा राणा।

आरक्षी ललित मोहन।

आरक्षी महेन्द्र देवड़ी- आरक्षी विरेन्द्र सिंह।

आरक्षी महेश आर्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *