


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में कोरोनावायरस के 589 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 22530 हो गई है जबकि आज 3354 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जबकि अभी 7010 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में 31 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में
अल्मोड़ा में 46
बागेश्वर में 17
चमोली में 50
चंपावत में 02
देहरादून में 136
हरिद्वार में 104
नैनीताल में 75
पौड़ी गढ़वाल में 12
पिथौरागढ़ में 22
रुद्रप्रयाग में 13
टिहरी गढ़वाल में 21
उधम सिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी में 21 नए मामले सामने आए हैं।








