


NEWS 13 प्रतिनिधि दिल्ली:-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने शिक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला निशंक ने घोषणा की है कि सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता सर्टिफिकेट (TET Certificate) की मान्यता अवधि को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया है।
पोखरियाल ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में जो लोग करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा कदम होगा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश और संबंधित राज्य सरकारें उन उम्मीदवारों को नए टीईटी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिनकी 7 साल की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।
बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एक व्यक्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होनें के लिए आवश्यक योग्यताओं में से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।



