


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देशों पर शुक्रवार को ऊखीमठ ब्लॉक में व्यापार संघ द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बाजार खुलवाने की मांग की। ऊखीमठ व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन में बाजार बंद हुए दो माह होने को आए। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवारों को पालना मुश्किल हो गया।

रोज कमाकर खाने वालों व्यवसायीयों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई। सरकार ने त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन 24 मई से लागू किया, उसमें कई स्थानों पर संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में आ गया। ऐसे में सरकार को व्यवसाय गतिविधियों में छूट दी जानी चाहिए। ताकि बाजार का व्यापार पटरी पर आ सके। ज्ञापन देने वालों में महेश बर्त्वाल, रविन्द्र पुष्पवान हरिमोहन भट्ट आदि मौजूद थे।








