कांस्टेबल रवींद्र गिरी व अंकित कुमार ने दिखाई दरियादिली, पहुँचाया राशन।

NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-

आपदा की घड़ी में जब पूरा जिला बंद है, व्यापार-व्यवसाय ठप है और मजदूर देहाड़ी मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उनका व उनके परिवार का भरण पोषण दो माह से गड़बड़ाया है। संकट की इस घड़ी में पुलिस विभाग के कई अधिकारी व सिपाहियों द्वारा अपने निजी खर्चे पर राशन वितरित किया जा रहा है। जिले के कई थानों की पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से गजब की दरियादिली दिखाई जा रही है।

हर दिन कई लोगों को अनाज व किराना सामग्री का वितरण किया जा रहा है। राशन के साथ मास्क और सेनीटाइजर का वितरण जनसहयोग से भी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शुक्रवार को गुप्तकाशी कोतवाली के कांस्टेबल रवींद्र गिरी और कांस्टेबल अंकित कुमार द्वारापुलिस द्वारा बणसू जखधार में मथुरा सिंह जिनके दोनों पैर नहीं है और नाला गांव में श्रीमती विमला देवी पत्नी स्वर्गीय रोशन लाल को मास्क, सेनेटाइज और खाद्यान्न का सामान वितरण किया गया। वहीं इस दौरान एसओ अजय कुमार द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *