


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में बाजार खोलने को लेकर बहुत जगह से व्यापारियों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ कह दिया है कि सरकार को कर्फ्यू लगाने का कोई शौक नहीं है। उन्होंने कहा हम परिस्थितियों को भली भांति परख रहे है। हर पहलू पर सोच विचार करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की सरकार दबाव में नहीं आएगी लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए 8 जून के बाद थोड़ी राहत दी जा सकती है। इसको लेकर सरकार विचार करेगी।



