


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर दूर कनालीछीना में एक डंपर उस वक्त खाई में गिर गया जब वह मिट्टी गिरा रहा था। जिससे उसमें सवार डंपर चालक घायल हो गया। थाना कनालीछीना को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि थाने से कुछ दूरी पर एक डंपर संख्या- UK05CA-2929 सड़क किनारे मिट्टी फैंकते समय गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रैस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डंपर सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गिरा हुआ था जिसमें केवल चालक नवीन कोहली पुत्र दिगम्बर राम, उम्र- 26 वर्ष सवार था जो दुर्घटना में घायल हो गया था।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से चालक को स्ट्रेचर से मुख्य सड़क पर लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। रेस्क्यू करने वालों में थानाध्यक्ष राहुल राठी, कानि0 अनिल कुमार, ईश्वर गिरी, हेमराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, चालक धीरेन्द्र वल्दिया सहित स्थानीय लोग शामिल थे।



