थल सेना भर्ती के लिखित परीक्षा का चम्पावत जनपद के अभ्यर्थियों के लिए आया अपडेट।

NEWS 13 प्रतिनिधि चम्पावत:-

थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक छावनी रानीखेत में चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों के जो नवयुवक सेना में भर्ती हुए थे उसमें से जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा में सफल हुए हैं। उनको लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल का प्रवेश पत्र जारी किया गया था जो अब 27 जून को होगी।

यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ भास्कर तोमर द्वारा जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण में सफल हुए हैं। उन अभ्यर्थियों से क्रमवार तहसील लोहाघाट चंपावत 5 जून को तहसील पाटी बाराकोट और पूर्णागिरि चंपावत 6 जून को तथा तहसील चंपावत 7 जून को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में आकर 8:30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा करके नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। साथ ही अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा मास्क ग्लवस और सेनीटाइर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *