


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
रामनगर देव भूमि में भी दिन प्रतिदिन दानव जगह जगह अपने अनैतिक कृत्यों की जड़ें जमाते जा रहें है। हैरानी की बात ये है इस बाहरी राज्यों के दानवों की स्थानीय लोग भी मदद करते हैं जिनके साथ मिलकर एक अराजक तत्व देवभूमि में शर्मशार होने वाली कृत्यों को अनजाम देते हैं।
रामनगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने चोरपानी गाँव से पकड़ा सेक्स रैकेट, चोरपानी गाव में लंबे समय से चल रहा था अनैतिक कार्य का धंधा, पुलिस ने 4 महिला और 4 पुरुष को मौके से पकड़ा है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार बताया गया है।








